2.5 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
राज्य

सत्ता की जंग में सिंधिया को मुश्किल सीट से उतारेगी भाजपा!

ग्वालियर-चम्बल(देसराग)। भाजपा ने जिस तरह से पार्टी के सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है, उससे अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के फायरब्रांड नेता जयभान सिंह पवैया को भी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है। इनके अलावा कुछ और सांसदों को मैदान में उतारा जा सकता है। इन लोगों को पार्टी उन सीटों से उतारेगी, जिसको वो टफ मानकर चल रही है।

दूसरी सूची के बाद भाजपा में सबसे ज्यादा विरोधाभास ग्वालियर-चंबल संभाग में ही हो रहा है। यह अटकलें तेज हो चली है कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अब ज्योतिरादित्य सिंधिया और जयभान सिंह पवैया को विधानसभा का चुनाव में उतार सकता है। चर्चाएं यह भी हैं कि वे अपनी बुआ की पारंपरिक और जीत के लिए आसान मानी जाने वाली शिवपुरी सीट से उतरेंगे या ग्वालियर में चुनौती बनी शहर की पूर्व सीट से उतरेंगे। ग्वालियर पूर्व की सीट से कांग्रेस के सतीश सिकरवार विधायक हैं। सतीश पहले लंबे समय तक भाजपा में रहे हैं। विधायक बनने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को कांग्रेस से ही महापौर भी बनवा दिया है। ग्वालियर महापौर पर 57 साल बाद कांग्रेस का कोई महापौर काबिज हुआ था। इस नाते ग्वालियर पूर्व को सबसे टफ सीट माना जा रहा है। वहीं शिवपुरी की विधायक एवं मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपने संगठन को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने का कह चुकी है। ऐसे में अब उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है। इस सीट पर यशोधरा राजे सिंधिया चार चुनाव लड़ी और चारों चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की।

अनूप भी लड़ेंगे चुनाव?
ग्वालियर क्षेत्र में ब्राह्मणों को साधने के लिए भाजपा यहां से एक ब्राह्मण को भी टिकट दे सकती है। पिछला चुनाव अनूप मिश्रा जिले की भितरवार सीट से लड़े थे, लेकिन चुनाव हार गए थे। जबकि ग्वालियर दक्षिण सीट से कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को टिकट देकर ब्राह्मण कार्ड खेला था। इस बार यह माना जा रहा है कि अनूप मिश्रा को फिर से टिकट दिया जा सकता है और इस बार टिकट ग्वालियर दक्षिण सीट से उन्हें मिल सकता है।

सांसद भी लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
भाजपा की दूसरी सूची में सात सांसदों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने के बाद यह अटकलें तेज हैं कि भाजपा अपने और सांसदों को भी विधानसभा के चुनाव में उतार सकती है। जिसमें मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता, टीकमगढ़ सांसद डाक्टर वीरेंद्र कुमार, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, भिण्ड सांसद संध्या राय, ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर, गुना-शिवपुरी लोकसभा सांसद केपी यादव का नाम भी शामिल हैं। वहीं जीएस डामौर को जोबट, शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह को बांधवगढ़, टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक को चंदला, इंदौर सांसद शंकर लालवानी इंदौर 5, खरगौन सांसद गजेंद्र पटेल को सेंधवा और राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी को भी विधानसभा के चुनाव में उतारा जा सकता है।

Related posts

लहार में दिन दहाड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कार पर फायरिंग

desrag

मिहिर भोज विवाद में आगे आए डॉ.गोविंद सिंह

desrag

मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन को मजबूती देगा मप्र किसान सभा का राज्य सम्मेलन

desrag

Leave a Comment