2.5 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
देश

ऑपरेशन गंगा: बुखारेस्ट में भारतीय छात्रों से मिले सिंधिया

नई दिल्ली (देसराग)। रूस और यूक्रेन के बीच गहराते संकट के मद्देनजर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है। इसी संदर्भ में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर रोमानिया पहुंचकर लोगों के सकुशल निकासी के प्रयास में जुटे हैं। वह भारत सरकार द्वारा नियुक्त विशेष दूत के रूप में यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के निकासी प्रयासों की देखरेख कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वह आज भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव से मुलाकात की और उनसे आने वाले दिनों में बुखारेस्ट और सुसेवा से निकासी और उड़ान योजना संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।
रोमानिया और मोल्दोवा में भारतीय राजदूत से मुलाकात
सिंधिया ने ट्वीट किया,’ रोमानिया और मोल्दोवा में भारतीय राजदूत, राहुल श्रीवास्तव से मुलाकात की और आने वाले दिनों में बुखारेस्ट और सुसेवा से निकासी और उड़ान योजना के संचालन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।’ मंत्री ने बताया कि आने वाले भारतीय छात्रों के लिए मोल्दोवा की सीमाएं खोल दी गई हैं और भारत के लिए आगे की उड़ान के लिए बुखारेस्ट की यात्रा की व्यवस्था करने के लिए बातचीत चल रही है।
भारतीय छात्रों के लिए मोल्दोवा की सीमाएं खोली गईं
उन्होंने ट्वीट किया, ‘आने वाले भारतीय छात्रों के लिए मोल्दोवा की सीमाएं खोल दी गई हैं। उचित आश्रय और भोजन की व्यवस्था की जाएगी। भारत के लिए आगे की उड़ान के लिए बुखारेस्ट की यात्रा की व्यवस्था करने के लिए बातचीत की जा रही है।’ इससे पहले सिंधिया ने बुखारेस्ट हवाई अड्डे पर अपनी उड़ानों का इंतजार कर रहे भारतीय छात्रों से मिले और बातचीत की और उन्हें रोमानियाई राजधानी से उनके जल्द प्रस्थान का आश्वासन दिया।’
इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया, ‘ उनके धैर्य से अभिभूत और कठिन समय के बीच उनकी चिंता से चिंतित हूं, हालांकि, उन्हें बुखारेस्ट से उनके शीघ्र प्रस्थान का आश्वासन दिया, पीएम नरेंद्र मोदी जी और पूरे भारत के लोग उनके सकुशल वापसी की कामना करते हैं।’ वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के सरकार के प्रयासों को तेज करते हुए, एक भारतीय वायु सेना (आईएएफ) सी-17 परिवहन विमान बुधवार तड़के रोमानिया के लिए रवाना हुआ। विमान ने सुबह करीब 4 बजे हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी है। वहीं हिंडन एयरबेस से हंगरी के लिए भी भारतीय वायु सेना के विमानों ने उड़ान भरी है।

Related posts

किसान को और कर्ज देगी सरकार लेकिन पुराना नहीं करेगी माफ

desrag

अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले पुरानी पेंशन का लाभ

desrag

पूर्व सीजेआई आरसी लाहोटी का निधन

desrag

Leave a Comment