2.5 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
विधानसभा चुनाव

जेसी मिल के श्रमिक परिवारों के लिए उम्मीद की किरण बने प्रद्युम्न

विवेक श्रीवास्तव
ग्वालियर(देसराग)। ग्वालियर जिले की सबसे चर्चित सीटों में से एक 15-ग्वालियर विधानसभा सीट पर बंद जेसी मिल का मुद्दा हमेशा की तरह इस बार भी गरम है। कानूनी पेंच में फंसे जेसी मिल के मजदूरों को आज तक उनके अधिकार और स्वत्व अब तक नहीं मिल पाए हैं। इस बीच अकई चुनाव आए और चले गए और कई सियासी दलों ने सरकारें भी बनाई, लेकिन मिल मजदूर और उनके परिवार जहां थे आज भी वही खड़े हैं।

इस चुनाव में पहली बार हाशिए पर डाल दिए गए मजदूरों और उनके परिवारों में उम्मीद जागी है और ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से भाजपा प्रत्याशी और शिवराज सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जेसी मिल मजदूरों के हक की लड़ाई को न केवल आगे बढ़ाया है, बल्कि उन्हें आवासीय पट्टे दिलाकर उनकी जिंदगी में बदलाव की इबारत लिखी है। हालांकि मिल मजदूरों को उनके स्वत्वों का भुगतान नहीं हो पाया है। भाजपा प्रत्याशी इसके लिए भी प्रयासरत हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर की मानें तो शिवराज सरकार में इसकी प्रक्रिया चल रही है। एक समय था जब उपनगर ग्वालियर की अर्थव्यवस्था मजदूरों से चलती थी। लेकिन यह गुजरे जमाने की बात हो गई है। वैसे भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर की फितरत है कि वह जिस काम को हाथ में लेते हैं, उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं। आने वाले समय में अगर जेसी मिल मजदूर और उनके परिवारों को उनकी लेनदारियों कोई बड़ी खुशखबरी मिल जाए, तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। आचार संहिता लागू होने से पहले तक सरकार में यह काम रफ्तार पकड़ चुका था।

वकौल प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर बदल रहा है, बल्कि बदल चुका है। विकास के नये आयाम क्षेत्र में साफ दिख रहे हैं। इस चुनाव में विकास ही मुख्य मुद्दा है और हम विकास को प्राथमिकता में रखकर ही मतदाताओं के बीच जा रहे हैं। जेसी मिल के श्रमिकों के हकों को लेकर कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ राजनीति करती रही है। मैंने जेसी मिल के श्रमिकों के हक के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी है। मुख्यमंत्री से समाधान तक पहुंचने के लिए चर्चा की। श्रमिक नेताओं को मुख्यमंत्री से मिलवाया उनकी सीधी बात कराई। श्रमिकों के परिवार को आवास के पट्टे दिलाए गए हैं। रही बात लेनदारियों की, तो उसे लेकर भी प्रक्रिया चल रही है।

वैसे तो 15-ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में यहां से विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर नाम कई हजार करोड रुपए के विकास कार्य कराए हैं। लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना को विधानसभा क्षेत्र में धरातल पर उतारा है। चुनावी हवा किस तरफ बहेगी यह तो विधानसभा चुनाव के नतीजे बताएंगे, लेकिन विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ग को शिवराज सरकार की योजनाओं का जो लाभ मिला है और विकास कार्य हुए हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के लिए विधानसभा का रास्ता ज्यादा दूर नहीं है।

Related posts

ढाई दर्जन सीटों पर फूटी बगावत की चिंगारी!

desrag

कांग्रेस में 88 नाम तय कभी हो सकता है ऐलान?

desrag

तो क्या अपने महाराज के लिए सीट छोडेंगे प्रद्युम्न!

desrag

Leave a Comment