17.3 C
New York
Monday, Oct 2, 2023
DesRag
राज्य

जिंदा मरीज को मृत बताकर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर हटाया

पांच दिन में सबसे बड़े अस्पताल की लापरवाही की दूसरी घटना
ग्वालियर (देसराग)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में एक सप्ताह में दूसरी बार फिर डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जयारोग्य अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के आईसीयू में भर्ती ब्रेन हेमरेज के एक मरीज को मृत बताकर वार्ड ब्वाय ने ऑक्सीजन और बिल्टी लीटर को हटा दिया। जिसके बाद मरीज शिव कुमार उपाध्याय के परिजन डॉक्टर के पास पहुंचे और हंगामा किया। तब जाकर दोबारा से डॉक्टर ने मरीज को वेंटीलेटर पर लिया।
बता दें अभी हाल में ही 5 दिन पहले एक जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में एक जिंदा मरीज को मृत बताकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया था। जब मरीज के घरवालों ने देखा कि मरीज की सांसे चल रही हैं तो वे हंगामा करने लगे। इसके बाद उस मरीज को दोबारा से भर्ती किया गया था। इस गंभीर लापरवाही के बाद फिर से लापरवाही सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात न्यूरो सर्जरी के आईसीयू में मरीज शिव कुमार उपाध्याय भर्ती था। लेकिन रात में एक वार्ड बॉय ने मृत बताकर ऑक्सीजन और वेंटीलेटर को हटा दिया। जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो वह वहां पहुंचे और हंगामा किया। उसके बाद हंगामा देखकर न्यूरो सर्जन और वरिष्ठ डॉक्टर मौके पर पहुंचे और जांच की तो मरीज की सांसें चल रही थीं।
दूर-दूर से यहां आते हैं मरीज
इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज को दोबारा से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा। परिजनों का आरोप है कि लगभग 15 मिनट तक मरीज बिना ऑक्सीजन और वेंटीलेटर के रहा। इस गंभीर लापरवाही को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर चंबल अंचल का सबसे बड़ा अस्पताल है। इस अस्पताल में ग्वालियर चंबल अंचल के साथ-साथ झांसी, टीकमगढ़, ललितपुर सहित राजस्थान की मरीज दिखाने के लिए आते हैं।

Related posts

कूनो में वही दिखेगा जो दूरदर्शन दिखाएगा

desrag

पहले किया दलित महिला नेत्री का अपमान फिर दी दुष्कर्म की धमकी, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

desrag

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 170 करोड़ का घोटाला!

desrag

Leave a Comment