ग्वालियर (देसराग)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्वालियर के के दर्पण फीडर सेंटर के होनहार खिलाड़ी जतिन वर्मा का चयन राज्य पुरुष हॉकी अकादमी भोपाल के लिए किया गया है।
दर्पण फीडर सेंटर के मुख्य प्रशिक्षक अविनाश भटनागर एनआईएस ने बताया की खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा भोपाल में संचालित राज्य पुरुष हॉकी अकादमी में मुख्य प्रशिक्षक ओलंपियन समीर दाद के मार्गदर्शन में हॉकी के गुर सीखेंगे एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा अत्याधुनिक खेल उपकरण, निःशुल्क भोजन एवं पढ़ाई की सुविधाएं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदाय की जाएंगी, जतिन वर्मा के चयन पर जिला खेल अधिकारी जोसेफ वत्कसला, राजेश लिखार, जितेंद्र पाठक, श्रीमती विनीता पाठक आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
previous post