15.2 C
New York
Tuesday, Sep 26, 2023
DesRag
राज्य

सम्मानित होंगे सीएम हेल्पलाइन निराकरण में अच्छा काम करने वाले

ग्वालियर (देसराग)। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की जायेगी। संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने संभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह बात कही है।
संयुक्त राजस्व भवन के सभागार में आयोजित बैठक में सभी विभागों के संभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने कहा है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रत्येक माह की 22 तारीख को श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा। जिला स्तर के तीन पुरस्कार एवं संभाग स्तर के तीन पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे।
हर कर्मचारी लगाए एक पौधा
संभागीय आयुक्त ने अंकुर अभियान की समीक्षा के दौरान कहा है कि गुना जिले को छोड़कर शेष सभी जिलों की उपलब्धि संतोषजनक नहीं है सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग में अभियान चलाकर एक कर्मचारी–एक पौधा लगाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थों के माध्यम से एक-एक पौधा लगाएँ उसका पंजीयन करें और उसको साइट पर लोड भी करें।

Related posts

बसपा विधायक संजीव सिंह का भाजपा में जाना तय!

desrag

क्या तय अवधि तक चलेगा बजट सत्र

desrag

शिवराज नहीं, मोदी के चेहरे पर 2023 के रण में उतरेगी भाजपा!

desrag

Leave a Comment