ग्वालियर (देसराग)। हुण्डी ठग आशु गुप्ता और उसके परिजन एवं संरक्षणदाताओं के खिलाफ मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेतृत्व में व्यापारियों ने धरना देकर आंदोलन का शंखनाद कर दिया। लोहिया बाजार में आयोजित धरने में एमपीसीसीआई के संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ.प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल सहित कार्यकारिणी समिति सदस्यगण, विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं सदस्यगण काफी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष गोकुल बंसल ने कहा दाल बाजार की लड़ाई को चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने संभाल लिया है। आशु गुप्ता जैसा व्यवहार कोई और न करे इसके लिए हमें अपनी ताकत दिखाना जरूरी है। हमारी एकता से 11 मार्च का बंद निश्चित ही ऐतिहासिक होगा। दाल बाजार व्यापार समिति के सचिव राजेश बांदिल ने कहा कि व्यापारी टैक्स चुकाता है, पर जब संकट आता है तो सुनवाई नहीं होती है। इसलिए ही आज हमें अपने पैसे की वसूली के लिए आंदोलन की राह पकड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। धरने का संचालन कर रहे ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ के सचिव निर्मल जैन ने कहा कि व्यापारियों के साथ अन्याय हुआ है और अन्याय के खिलाफ हमेशा ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ ने आवाज उठाई है। ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ चलेगा।
संघर्ष समिति के संयोजक एवं मानसेवी सचिव-डॉ.प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि व्यापार समिति द्बारा दिये गये धरने में चेम्बर ऑफ कॉमर्स से इस आंदोलन का नेतृत्व करने की बात कही गई थी। इस पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स में बैठक कर, 11 मार्च को ग्वालियर बंद का आव्हान किया गया और बंद के समर्थन में बाजारों में धरना देकर समर्थन जुटाने का निर्णय लिया गया था, ताकि शासन-प्रशासन तक यह संदेश जा सके कि यदि किसी अपराधी के खिलाफ कार्यवाही करने में कोताही बरती तो चेम्बर ऑफ कॉमर्स आपके सामने खड़ा होगा और इसका विरोध करेगा। आपने कहा कि सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी होना चाहिए और यदि प्रशासन आरोपियों को पकड़ नहीं पा रहा है, तो उन पर इनाम घोषित किया जाना चाहिए फिर जनता स्वयं उन्हें ढूंढकर पुलिस को सौंप देगी। आपने कहा कि लोहिया बाजार में आयोजित इस धरने में व्यापारियों ने जो एकता दिखाई है, उसके लिए सभी का आभार है। धरने की श्रृंखला में आगामी धरना 4 मार्च को नया बाजार में शाम 4 से 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
previous post