3.9 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
राज्य

बिजली बिलों की माफी का वादा निकला झूठाःसतीश

ग्वालियर (देसराग)। कांग्रेस विधायक डॉ.सतीश सिंह सिकरवार ने कहा है कि कोरोना काल में भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल माफ करने की घोषणा की गयी थी, मगर अब बिजली के बिल मनमाने ढंग से दिये जा रहे हैं, जो जनता के साथ विश्वासघात है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रोशनी घर पर दिए गए धरने में विधायक सिकरवार ने यह बात कही।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को अनाप-शनाप बिजली के बिल देकर गरीब जनता के साथ लूट-खसोट कर रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर विधानसभा तक जनता की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।
बिजली कंपनी द्वारा भेजे जा रहे मनमाने बिजली के बिलों के विरोध में यह धरना दिया गया। धरने में कांग्रेस नेता हरिओम शर्मा, अमर सिंह माहौर, कृष्णराव दीक्षित, जेएच जाफरी, धर्मेन्द्र शर्मा, शंकर गाबरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि गरीबों को बिजली के बढ़े हुए बिल भेज कर सरकार नाइन्साफी कर रही है।

Related posts

नारायण सिंह के टिकट पर संशय, अपने ही राह में कांटे बिछाने को तैयार

desrag

दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों से मिलने पहुंचे गोयल

desrag

महिला कांग्रेस को मिली नई अध्यक्ष, विभा पटेल को सौंपी जिम्मेदारी

desrag

Leave a Comment