भोपाल (देसराग)। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है और कहा कि दो लोग राम के नाम से चिढ़ते हैं। एक त्रेता युग में रावण राम के नाम से चिढ़ता था और कलयुग में ममता बनर्जी चिढ़ती हैं।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राम नाम के नारे पर चिढ़ने पर कहा कि दो ही लोग राम के नाम से चिढ़ते हैं। त्रेता युग में रावण और कलयुग में ममता बनर्जी हुई हैं जो राम के नाम से चिढ़ते हैं। और कोई राम के नाम से नहीं चिढ़ता है।
धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करें
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रतिनिधि मंडल बनाना है तो जनहित के मुद्दों के लिए बनाएं। मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ तो स्वयं गए नहीं, जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान व उन्होंने भी महाराज से बात की। वे भी अब व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्ट हैं।