6.2 C
New York
Sunday, Mar 26, 2023
DesRag
Uncategorized

इंदौर की गौशाला में मिले 150 गायों के कंकाल

जांच में जुटी पुलिस, कांग्रेस ने लगाए लापरवाही के आरोप

इंदौर(देसराग)। भोपाल की गौशाला में गायों के कंकाल मिलने के बाद जहां हड़कम्प मच गया था और आन-फानन में प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर की गौशाला के निरीक्षण करने की बात की थी, उसी कड़ी में अब इंदौर की एक गौशाला में तकरीबन डेढ सौ गायों के कंकाल मिलने के बाद फिर से सनसनी फैल गई है। इस मामले को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
150 गायों के कंकाल मिलने से हड़कंप
घटना इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र की है, जो इंदौर से तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर मौजूद गौशाला अहिल्या माता जीवदया मंडल ट्रस्ट द्वारा मोध्यापुरा पेडमी में एक गौशाला संचालित की जाती है। यहां पर तकरीबन डेढ सौ गायों के कंकाल मिलने के बाद सनसनी मच गई है। फरियादी मनोज तिवारी ने पुलिस को सूचना दी कि गौशाला के पीछे तकरीबन डेढ सौ गायों के कंकाल पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
डीएसपी ने गौशाला के रिकॉर्ड को किया जप्त
डीएसपी अजय वाजपेयी का कहना है कि जो कंकाल मिले हैं वह गौशाला के पीछे खाली मैदान में मिले हैं, और पूरे मामले में वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। वहीं डीएसपी अजय वाजपेयी ने गौशाला के रिकॉर्ड को भी जप्त किया है, और रिकॉर्ड के आधार पर भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई कि गौशाला में तकरीबन 257 गाय 140 केड़िया और 11 बैल हैं। गौशाला में उन गायों को रखा जाता था जो या तो बीमार रहती थीं या फिर आवारा बाजारों में घूमती थीं।

Related posts

तो क्या कमलनाथ को मिल गया नेता प्रतिपक्ष?

desrag

नव सम्वतसर और रमजान

desrag

रंगरेजियत से बाहर हकीकत देखिये

desrag

Leave a Comment