भोपाल(देसराग)। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत सरकार लगातार फंसे हुए बच्चों को वापस लाने में जुटी है। इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विदेश मंत्रालय द्वारा 454 लोगों की सूची विभाग को दी गई है। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके पासपोर्ट मध्य प्रदेश के हैं, लेकिन वे दिल्ली या कहीं और रह रहे हैं या शिफ्ट हो चुके हैं।
वापस आए इतने बच्चे
बीती रात के आंकड़ों के अनुसार, 202 बच्चे मध्य प्रदेश वापस आ चुके हैं। इसके अलावा 454 लोगों की सूची में से 430 परिवारों के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी संपर्क में हैं। प्रदेश की छात्रा शिवानी के परिजनों की चिंता दूर करते हुए उन्हें बता दिया गया है कि वो अपनी साथी सहित यूक्रेन की सीमा पार कर चुकी है।
next post