ग्वालियर(देसराग)। ग्वालियर के सिरोल क्षेत्र में जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। सिरोल में एमके सिटी के सामने की गई इस कार्यवाही के दौरान 6000 स्क्वायर फीट सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस जमीन की कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हाईकोर्ट के आदेश के पालन में अवहेलना करने पर प्रशासन ने यह कार्यवाही की। एंटी माफिया अभियान के तहत की गई इस प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान एसडीएम सीबी प्रसाद मौके पर मौजूद रहे