2.5 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
राज्य

फौजी पति का ग्रैंड वेलकम, सेवानिवृत्ति पर पत्नी ने पूरी की इच्छा

ग्वालियर (देसराग)। एक फौजी जब लंबे समय तक देश सेवा कर घर लौटता है, तब उसका स्वागत पूरे सम्मान के साथ किया जाता है। कुछ ऐसा ही ग्वालियर में भी देखने को मिला, जहां एक फौजी जब सेवानिवृत्त होकर ग्वालियर स्टेशन पहुंचा, तो वहां उसका धूम-धाम से स्वागत किया गया। फौजी के घर तक परिजन उसे हाथी पर बिठा कर लाए। ढोल नगाड़े और बैंड बाजों के साथ परिवार की खुशी में कॉलोनी वाले भी झूमते नजर आए।
सैनिक की पत्नी की इच्छा थी कि जब उसके पति सेवानिवृत्त हों, तो वह हाथी पर बैठ कर घर आए। उसकी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए फौजी के घर वालो ने उसके स्वागत के लिए यह इंतजाम किए थे।
ग्वालियर के सोनू गोस्वामी जनवरी 2004 से सेना के एयर डिफेंस कोर में पोस्टेड थे। 18 साल की सेवा पूरी करके सोनू अपने घर लौटे हैं। हाथी पर सवार फौजी ने शहर की सड़कों से गुजरते हुए जहां भी तिरंगा देखा सैल्यूट किया। रिटायर हुए फौजी सोनू गोस्वामी की पत्नी ने बताया कि जिस पत्नी का पति फौज में होता है उसे गर्व तो होता ही है, और आज का दिन खास है, क्योंकि मेरे पति देश की सेवा करके घर लौट रहे हैं। इसलिए उनका स्वागत अनोखे तरीके से किया जाना चाहिए, ताकि एक जवान के प्रति लोगों का सम्मान और अधिक बढ़े।

Related posts

भाजपा के दगाबाज और हवाबाज नेताओं पर कसेगी नकेल?

desrag

सांसद शेजवलकर से मिले ऑकलैंड के पार्षद एंड्रयू लेसा

desrag

विपक्ष भ्रम फैला रहा है एयरपोर्ट बेचे नहीं जा रहे, बल्कि उन्हें लीज पर दिया गया: सिंधिया

desrag

Leave a Comment