7.5 C
New York
Monday, Mar 27, 2023
DesRag
राज्य

जन्म दिन पर शिवराज ने दिया तोहफा, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, अप्रैल से 31 फीसदी डीए मिलेगा
ग्वालियर (देसराग)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सरकारी कर्मचारियों और लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाभार्थी लड़कियों को अपने जन्मदिन का तोहफा दिया है। सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाकर 31 फीसदी करने तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना की लड़कियों को कॉलेज में प्रवेश के समय ही 25 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर आज कई कार्यक्रमों में शिरकत की। चौहान ने शाम को एक कार्यक्रम में दो महत्वपूर्ण ऐलान किए। चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सरकारी कर्मचारियों का डीए जो बढ़ाया जाता था, वह नहीं बढ़ाया गया था। उन्होंने कोरोना काल के बाद इस साल सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग को पूरा कर दिया है। अभी सरकारी कर्मचारियों को 20 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था जिसमें 11 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है। अप्रैल महीने से सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।
लाड़ली लक्ष्मी को 25 हजार एकमुश्त मिलेगा
चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाड़ली लक्ष्मियों को उच्च शिक्षा को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए भी अतिरिक्त राशि देने का ऐलान किया। चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाड़लियों को कॉलेज में प्रवेश के समय ही एकमुश्त 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इससे उनकी पढ़ाई ठीक ढंग से हो सकेगी। मेधावी विद्यार्थियों की फीस तो सरकार ही देगी।

Related posts

मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक और बड़ा बदलाव!

desrag

पुरानी पेंशन लागू कराने होगा उग्र आंदोलन

desrag

तो नगर निगम आयुक्त को गुस्सा क्यों आया?

desrag

Leave a Comment