उच्च शिक्षा विभाग महाविद्यालयों में खोलेगा 150 नये पाठ्यक्रम
ग्वालियर (देसराग)। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि राज्य का एक भी महाविद्यालय भवनहीन नहीं रहेगा, सरकार हर शासकीय महाविद्यालय का भवन बनाने के लिये कटिबद्ध है। इस कड़ी में सरकार ने 225 महाविद्यालयों के लिये नए भवनों का निर्माण करा दिया है। अब मात्र 31 ऐसे महाविद्यालय शेष बचे हैं, जिनके लिये जमीन का निर्धारण नहीं हो पाया है। जल्द ही इन महाविद्यालयों के भवनों का निर्माण भी करा दिया जायेगा।
डॉ.यादव ग्वालियर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के नवीन भवन के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। लगभग 924 लाख रूपए की लागत से महाविद्यालय के नए भवन का निर्माण किया जायेगा।
समारोह में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी मंचासीन थे। इस अवसर पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि कोरोना संकट के बाबजूद प्रदेश सरकार ने कुशल प्रबंधन की बदौलत शैक्षिक अधोसंरचना के लिये धन की कमी नहीं आने दी है। सरकार ने इस दौरान शिक्षा से संबंधित 1700 करोड़ रूपए के निर्माण कार्य मंजूर किए हैं। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि अगले शिक्षा सत्र से प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध महाविद्यालय में 150 प्रकार के नए पाठ्यक्रमों को अनुमति देगी। इनमें कृषि, संस्कृति, तकनीक, पुलिस विज्ञान इत्यादि से संबंधित पाठ्यक्रम शामिल रहेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मेडीकल व प्रबंधन की शिक्षा मातृ भाषा में देने के लिये भी गंभीरता से विचार कर रही है।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हमारे बच्चों के लिये केवल रोटी, कपड़ा और मकान का इंतजाम ही पर्याप्त नहीं है। अच्छी शिक्षा और बेहतर कानून व्यवस्था भी जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार यह काम बखूबी ढ़ंग से कर रही है। तोमर ने साइंस कॉलेज में नवीन भवन स्वीकृत करने के लिये उच्च शिक्षा मंत्री के प्रति आभार जताया। इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने चीनौर में महाविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी उपस्थित रहे।