15.2 C
New York
Tuesday, Sep 26, 2023
DesRag
राज्य

ऊर्जा मंत्री ने दिलाई स्वच्छता की शपथ, किया विकास कार्य का भूमिपूजन

ग्वालियर (देसराग)। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 16 में विकास कार्य का भूमि पूजन करते हुए कहा कि मैने आमजन से क्षेत्र के विकास का वादा किया था, अब वह पूरा हो रहा है। क्षेत्र में विकास कार्य बहुत ही तेजी से कराये जा रहे हैं। आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो यही मेरा प्रयास रहता है। इसके साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 16 झलकारी बाई पार्क के पास न्यू रेशम मील में 18.87 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये शहर हम सभी का है, इसको साफ व स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है। इसलिये स्वच्छता को अपनी आदत बनायें, कोई कार्य बडा छोटा नहीं होता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि कहा कि गरीब का बेटा-बेटी भी अच्छे स्कूल में नि:शुल्क पड सके इसके लिये उपनगर ग्वालियर में पटेल विद्यालय व कन्या विद्यालय किलागेट सीएम राइज स्कूल बनने जा रहे हैं। जिसमे क्षेत्र के नौनिहालों को प्राइवेट स्कूल से वेहतर सुविधायें व शिक्षा दी जाएगी। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है। नई संजीवनी क्लीनिक खोलने के साथ उपस्वास्थ्य केन्द्र भी बनाये जा रहे हैं। इसके साथ ही पार्कों का निर्माण किया जा रहा है।

Related posts

लो सच सामने आ गया: पटवारी चयन परीक्षा में चयनित युवती बोली- हां, मैंने 15 लाख का ऑफर स्वीकारा था

desrag

घोटालेबाज अफसर को सीसीएफ बनाने की कवायद?

desrag

सिवनी मॉब लिंचिंग: अब तक14 आरोपी गिरफ्तार

desrag

Leave a Comment