17.3 C
New York
Monday, Oct 2, 2023
DesRag
राज्य

जल्द ही लागू होगी नई नक्सली आत्म समर्पण नीति!

भोपाल (देसराग)। मध्य प्रदेश सरकार नक्सलियों के आतंक पर काबू पाने के लिए नई नीति लाने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार नई आत्मसमर्पण नीति ला रही है। मध्य प्रदेश में जो आत्म समर्पण नीति पहले से है वो एक तरह से विफल ही हुई है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक करीब 100 नक्सली प्रदेश में सक्रिय हैं, इसलिए राज्य सरकार ने उनकी गतिविधियों पर काबू करने के लिए नई आत्म समर्पण नीति लागू करने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मध्यप्रदेश में आत्म समर्पण नीति को मंजूरी दे दी है और जल्द ही प्रस्ताव पास होने के बाद प्रदेश में लागू कर दी जाएगी। जिसके तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को अपने जीवन को फिर से शुरू करने के लिए घर, खेती, राशन, मुफ्त इलाज और प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए 6000 रुपये दिया जाएगा। साथ ही साथ नक्सलियों को आत्म समर्पण करने पर कैडर के हिसाब से पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिसमें सरकारी नौकरी और 5,00,000 रुपये की धनराशि शामिल हो सकती है।
मध्यप्रदेश देश के सबसे ज्यादा नक्सलवाद ग्रसित क्षेत्रों में एक है, जहां बालाघाट में सबसे ज्यादा नक्सली ऐक्टिव हैं। तो वहीं डिंडोरी और मंडला भी इस सूची में शामिल है।

Related posts

शुक्रवार को होगा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान

desrag

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चीन से नजदीकियों पर उठाए सवाल

desrag

सिर्फ आंकड़ों में नंबर वन, हकीकत में सवा आठ लाख लाख दिव्यागों का पता नहीं लगा पाई सरकार

desrag

Leave a Comment