15.2 C
New York
Tuesday, Sep 26, 2023
DesRag
राज्य

प्रभारी मंत्री की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस

अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

ग्वालियर (देसराग)। ग्वालियर-चम्बल अंचल में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर सरकार के परिवहन राजस्व एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की फटकार के बाद पुलिस और प्रशासन का शिकंजा रेत माफिया पर कसने लगा है। अलबत्ता प्रभारी मंत्री की मंशानुरुप पुलिस दी गई हिदायत पर अमल करते हुए हर दिन रेत से भरे ट्रकों- डम्परों को रेत खदानों से अवैध रुप से रेत का उत्खनन और परिवहन करते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।
पुलिस रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में लगी पोकलेन मशीन जेसीबी पनडुब्बी आदि को भी नष्ट किया है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासनए खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले माफिया के खिलाफ लगाम कसने के लिए पूरा दम लगा दिया है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान कें निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लहार अवनीश बंसल एंव लहार थाना प्रभारी कुशल भदौरिया नें लहार क्षेत्र के पर्याच खदान से अवैध रेत से भरें 9 ट्रक जप्त कर खनिज विभाग को सुपुर्द किए, खनिज विभाग में पदस्थ खनिज निरीक्षक राकेश देशमुख ने बताया की रेत से भरे नोट ट्रक पकड़ने की सूचना है, मैं टीम के साथ मौके पर पहुंच रहा हूं।

Related posts

आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के आरक्षित पद समाप्त किए शिवराज सरकार ने : माकपा

desrag

राजनीतिक दलों की एसपी से अपील, धार्मिक जुलूसों में विशेष चौकसी बरते पुलिस

desrag

शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल होंगे नए चेहरे?

desrag

Leave a Comment