7.5 C
New York
Monday, Mar 27, 2023
DesRag
स्पोर्ट्स

महिला विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को दी मात, मिशन वर्ल्डकप का जीत से आगाज

नई दिल्ली (देसराग)। महिला विश्व कप में भारत की शानदार शुरुआत हुई है। रविवार को खेले गए मुकाबले में मिताली ब्रिगेड ने पाकिस्तान को करारी मात दी है। भारत और पाकस्तान के बीच विश्व कप में जितने भी मुकाबले खेले गए हैं, उनमें टीम इंडिया को कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में पाकिस्तान की टीम 137 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से सीनियर झूलन गोस्वामी ने दो विकेट झटके, जबकि टीम इंडिया की ओर से स्टार राजेश्वरी गायकवाड़ रहीं, जिन्होंने 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट चटकाए।
भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब थी। टीम इंडिया को तीसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा, लेकिन उसके बाद दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना ने पार्टनरशिप कर भारत को संकट से उबारा। भारत का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से खराब प्रदर्शन करता हुआ नज़र आया। एक वक्त ऐसा भी आया जहां भारत के सिर्फ 18 रन के भीतर ही 5 विकेट गिर गए थे। लेकिन अंत में पूजा वस्त्रेकर और स्नेह वर्मा के बीच शतकीय साझेदारी हुई और टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंची।

Related posts

ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप में खेलने ग्वालियर के 10 खिलाड़ी पुणे रवाना

desrag

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होताः डॉ केशव पांडे

desrag

अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मुस्कान को चार गोल्ड

desrag

Leave a Comment