19.2 C
New York
Tuesday, Jun 6, 2023
DesRag
राजनीति

अटल जी को “समर्पित” होगा ग्वालियर “गौरव दिवस”

कांग्रेस ने शुरु की सियासत वाजपेयी नहीं माधव राव थे “विकास पुरुष”
ग्वालियर (देसराग)।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को तरोताजा बनाए रखने के लिए उनके जन्मदिवस को ग्वालियर, “नगर गौरव दिवस” यानि सिटी-डे के रूप में मनाने जा रहा है। इस दिन जिला प्रशासन और नगर निगम ग्वालियर के द्वारा अटल जी के जीवन पर आधारित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर विभागों ने अपनी-अपनी कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है। इसी के साथ, वाजपेयी के नाम पर ग्वालियर का “गौरव दिवस” मनाए जाने को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है।
माधवराव को समर्पित हो “गौरव दिवस”
गौरव दिवस मनाए जाने को लेकर कांग्रेस ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पूरे देश के गौरव हैं, लेकिन अगर ग्वालियर के विकास के लिहाज से देखें तो उनका कोई योगदान नहीं है। जबकि इसके उलट माधवराव सिंधिया को ग्वालियर के “विकास पुरुष” के नाम से जाना जाता है। कांग्रेस ने यह भी कहा कि, अंचल में औद्योगिक गलियारा विकसित (इंडस्ट्रीज कोरिडोर डेवलप) करने से लेकर तमाम जो बड़े विकास कार्य ग्वालियर-चंबल अंचल में हुए हैं, उनके पीछे माधवराव सिंधिया का योगदान रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि “माधवराव सिंधिया” के नाम पर ग्वालियर का “गौरव दिवस” मनाया जाना चाहिए।
भाजपा का पटलवार
कांग्रेस का पटलवार करते हुए भाजपा का कहना है कि, कांग्रेस को कुछ ना कुछ बोलना है, इसलिए वह कुछ भी बोल रही है। अटल जी के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा है कि, अटल जी इस ग्वालियर की ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं। अटल जी लोगों के दिलों में बसते हैं और वह ग्वालियर की जान है, इसलिए उनकी यादों को हमेशा बनाए रखने के लिए ग्वालियर का “गौरव दिवस” उन्हीं के नाम पर मनाना चाहिए।

Related posts

भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता को आत्मसात नहीं कर पाए सिंधिया समर्थक!

desrag

23 फीसदी आबादी को साधने की कवायद

desrag

तो मोहन भागवत संघ प्रमुख की कुर्सी पर अजा-जजा के स्वयंसेवक को बैठाएं

desrag

Leave a Comment