17.3 C
New York
Monday, Oct 2, 2023
DesRag
राज्य

माकपा के प्रदेश कार्यालय में घुसी पुलिस, पार्टी नेता पद्मनाभन को किया गिरफ्तार

भोपाल(देसराग)। माकपा प्रदेश कार्यालय में आज सुबह सुबह पुलिस ने घुस कर वरिष्ठ नेता एटी पद्मनाभन क़ो गिरफ्तार किया। आज सुबह भारी पुलिस बल ने बिना सर्च वारंट के माकपा के प्रदेश कार्यालय बी टी आर भवन में घुस कर माकपा के राज्य समिति के वरिष्ठ सदस्य और आशा उषा कर्मियों के प्रदेश अध्यक्ष ए टी पद्मनाभन क़ो गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस बल यहीं नहीं रुका उन्होंने माकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य और सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी से मोबाइल छीन कर उनके बहुत सारे फोटो और दस्तावेज डिलीट कर दिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने इस घटना की निंदा की करते हुए इसे शिवराज सरकार की बढ़ती तानाशाही बताया। मां पापा ने कहा कि शिवराज सरकार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल के कार्यालय में ही पुलिस क़ो बिना आदेश नहीं घुसा रही है, बल्कि आम नागरिकों के जनतान्त्रिक अधिकारों का भी हनन कर रही है।
पार्टी ने अपने बयान में कहा कि आशा उषा कर्मियों क़ो प्रदर्शन के लिए अनुमति न देना और उनके नेता ए टी पद्मनाभान क़ो बिना किसी कारण और वारंट के बार बार गिरफ्तार करना भाजपा सरकार की जनविरोधी मानसिकता क़ो ही उजागर करता है। यहां तक कि दुनिया भर में मनाये जाने वाले अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की भी भोपाल मे अनुमति नहीं दी गई है।
माकपा राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने कहा है कि ज़ब विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। प्रदेश का हर नागरिक चाहता है कि उसकी भावनाओं की अभिव्यक्ति विधानसभा सभा में हो, तब यह गिरफ्तारी और भी निंदनीय है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने इस घटना की निंदा करते हुए समस्त राजनीतिक दलों और धर्मनिरपेक्ष व जनवादी ताकतों से इसका प्रतिरोध करने की अपील करती है। वहीं माकपा ने अपनी समस्त इकाइयों क़ो तत्काल विरोध कार्यवाहियाँ आयोजित करने का आव्हान किया है।

Related posts

बिजली कंपनियों पर लुटाए 3762 करोड़: माकपा

desrag

टेलीविजन से नहीं, विजन से होगा विकास: कमलनाथ

desrag

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

desrag

Leave a Comment