7.7 C
New York
Friday, Mar 31, 2023
DesRag
राज्य

युवती की हथियार के साथ फोटो हुई वायरल, पड़ोसी को हो गई जेल!

ग्वालियर(देसराग)। चंबल के बीहड़ों से डाकुओं का दौर भले ही ख़त्म हो गया, लेकिन लोगों में बंदूक रखने या हथियार के साथ फोटो खिचाने का शौक आज भी है। एक युवती का कुछ ऐसा ही शौक उसके पड़ोसी युवक को भारी पड़ गया। हथियार के साथ खींची गई युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की क्राइम ब्रांच ने युवती के पड़ोसी युवक पर प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अबतक हथियार लहराते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना युवकों का शौक था, लेकिन हाल ही में एक युवती का हाथ में देसी कट्टा लिए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो क्राइम ब्रांच पुलिस के पास पहुंचे तो अधिकारियों ने जांच करना शुरू कर दिया। मामले में 19 साल की यह ग्वालियर की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस युवती के घर पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की तो पता चला कि, जिस कट्टे् को लेकर युवती ने फोटो क्लिक किया था, वह कट्टा उसके पड़ोस में रहने वाले आकाश प्रजापति का था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने बताया कि, दो दिन पहले युवती के घर पर फंक्शन था। जहां युवक कट्टा लेकर पंहुचा था, हालांकि मामले पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी के पास अवैध हथियार कहां से आया।

Related posts

बिना हाथों के वसीम को बना दिया पत्थरबाज

desrag

लहार-रौन जनपद में भी लहराया डा.गोविन्द सिंह का परचम

desrag

मोदी जी के लिए भीड़ जरूरी, बच्चों की पढ़ाई नहीं!

desrag

Leave a Comment