18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
राज्य

हाथी के नाम पर अफसरों का पर्यटन!

10 लाख से अधिक खर्च पर पसंद नहीं आए हाथी
भोपाल (देसराग)। जंगलात महकमे ने यह साबित किया है कि वास्तव में वह अजब-गजब है। महकमे के अफसरों ने प्रदेश के बाघ अभयारण्यों के लिए हाथियों की खोज में अब तक 10 लाख से अधिक रुपए अपनी यात्राओं पर खर्च कर डाले हैं, लेकिन अभी तक उनकी खोज पूरी नहीं हुई है और ये अफसर इन दिनों कर्नाटक के दौरे पर है।
प्रदेश के बाघ अभयारण्यों में सफारी के लिए 29 हाथियों की कमी है। इस कमी को दूर करने के लिए करीब डेढ़ दशक से प्रयास चल रहे हैं। इन सालों में तीन समितियां बनीं। अधिकारियों ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह से लेकर कर्नाटक, बंगाल तक दौरे कर लिए। 10 लाख रुपए से अधिक राशि खर्च भी कर दी पर प्रदेश में हाथी नहीं आ पाए। अब विभाग ने सतपुड़ा बाघ अभयारण्य के संचालक एल.कृष्णमूर्ति की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है जो कर्नाटक का दौरे पर है। समिति अब नए सिरे से हाथी लाने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
2007 से चल रहा प्रयास
प्रदेश में कान्हा बाघ अभयारण्य, बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य, पेंच बाघ अभयारण्य, पन्ना बाघ अभयारण्य, संजय दुबरी और सतपुड़ा बाघ अभयारण्य हैं। सभी में एलीफेंट सफारी (हाथी पर बैठाकर बाघ देखने) की सुविधा है। इन पार्कों में 52 हाथियों की जरूरत है, लेकिन वर्तमान में विभाग के पास 23 हैं। इसलिए 29 हाथियों को अन्य राज्यों से लाने की कोशिशें वर्ष 2007 से चल रही हैं। दूसरे प्रदेशों से हाथी लाने की कोशिशें भले ही सफल नहीं हुई हों पर अधिकारी तफरीह करने में सफल रहे हैं। वन विभाग की वन्यप्राणी शाखा के तत्कालीन एपीसीसीएफ डॉ.एचएस पाबला हाथियों की तलाश में अंडमान निकोबार द्वीप समूह तक पहुंच गए थे। वहीं बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के संचालक रहते हुए अतुल पाठक ने दो बार कर्नाटक की सैर कर ली लेकिन बात नहीं बनी। कभी संबंधित राज्य ने हाथी देने से मना कर दिया, तो कभी विभाग ने ही लेने से इन्कार किया।
अब चौथी समिति से उम्मीद
तीन समितियों के प्रयास विफल होने के बाद अब हाथी लाने के लिए चौथी समिति पर सभी की निगाहें हैं। जानकार बताते हैं कि सभी राज्यों के वन अधिकारी एक-दूसरे से संपर्क में रहते हैं। कई अधिकारी तो एक ही बैच के हैं। फिर ऐसी नौबत क्यों आ रही है कि हाथी पसंद करने अधिकारियों को जाना पड़े। ऐसा भी तो हो सकता है कि अधिकारी अपनी अपेक्षाएं बता दें, बात फोन या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तय हो जाए और आखिर में एक डाक्टर जाकर हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें प्रदेश लाने की प्रक्रिया पूरी कर ले।

Related posts

आदर्श समाज सेवा समिति ने किया सामुदायिक कार्यक्रम

desrag

आठ साल बाद फिर बाहर आया व्यापमं का जिन्न!

desrag

रिक्त पदों को नहीं भरा तो खाली हो जाएंगे सरकारी दफ्तर: डॉ. गोविन्द सिंह

desrag

Leave a Comment