ग्वालियर(देसराग)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के भोपाल स्थित मुख्यालय में सोमवार सुबह पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही और सीटू के सहायक महासचिव एके पदमनाभन की गिरफ्तारी के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज प्रदेश भर में पुलिस की इस कार्यवाही का विरोध जताया।
सोमवार को सुबह सुबह पार्टी कार्यालय पहुंची पुलिस बल प्रयोग करते हुए दफ्तर में तोड़फोड़ की और कई अहम दस्तावेज जब तक कर लिए। इसके साथ ही पार्टी सीटू के सहायक महासचिव पदमनाभन को गिरफ्तार कर ले गई। दरअसल सीटू नेताओं की अगुवाई में आंगनवाड़ी आशा ऊषा कार्यकर्ता विधानसभा पर प्रदर्शन के लिए पहुंचने वाली थीं। इन सभी को विधानसभा पर पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया।
माकपा का कहना है कि इस दौरान ग्वालियर चंबल संभाग से प्रदर्शन में भाग लेने के लिए भोपाल पहुंची आंगनवाड़ी और आशा ऊषा कार्यकर्ताओं को भी भोपाल रेलवे स्टेशन पर जबरन रोक दिया गया। यहां फूल बाग का प्रदर्शन के दौरान हुई सभा को पार्टी नेता अखिलेश यादव संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस दमन के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी।
previous post