भोपाल(देसराग)। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में गुजरात पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाए जाने को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया महासचिव केके मिश्रा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इस चुनाव की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़ किए हैं। उन्होंने कहा कि साेशल मीडिया में जिस तरह से वीडियो वायरल हो रहे हैं, यदि यह सच है, तो भारत निर्वाचन आयोग कैसे इस बात का दावा कर सकता है कि उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव हो रहे हैं।
दरअसल कांग्रेस के मीडिया महासचिव केके मिश्रा ने अपने ट्वीट के साथ जो वीडियो शेयर किया है, उसमें गुजरात पुलिस के जावान और एक राहगीर की बातचीत दिखाई गई है। गुजरात पुलिस के जवान से राहगीर पूंछ रहा कि यूपी चुनाव गुजरात पुलिस आई है। तो जवान कह रहा है कि यूपी में योगी आएगा। दोनों के बीच बातचरीत के इसी वीडियों को आधार बनाकर कांग्रेस भारत निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रही है। अपने ट्वीट में कांग्रेस के मीडिया महासचिव केके मिश्रा ने लिखा है कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में गुजरात पुलिस को इलेक्शन ड्यूटी पर लगाया है: यदि यह सच है, तो संलग्न VDO देखिए क्या बोल रही है गुजरात पुलिस और क्या जवाब दे रहे हैं चाचा जी! आखिरी लाइन सुनिए गा!! चुनाव परिणामों और उसकी निष्पक्षता पर भी सवालिया निशान।
previous post