15.2 C
New York
Tuesday, Sep 26, 2023
DesRag
राज्य

दिव्यांग बहनों ने इलेक्ट्रिक तिपहिया स्कूटी के साथ मनाया महिला दिवस

सागर (देसराग)। मालथौन और खुरई क्षेत्र की सात दिव्यांग बहनों को यह महिला दिवस उनकी उड़ान के पंख लेकर आया है। चलने फिरने में असमर्थ इन बहनों को कहीं भी आने जाने के लिए दो दिन पहले तक अपने परिजनों या किसी और पर निर्भर रहना होता था।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इन सभी सात बहनों को तीन पहियों वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी दे कर इनकी कठिन जिंदगियां सरल कर दी हैं।मंत्री भूपेंद्र सिंह का मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति को सेवा का कोई प्रकल्प हाथ में लेना चाहिए। दिव्यांगों का जीवन सुगम करने के इस प्रकल्प को सिंह ने अपने निजी व्यय से आरंभ किया है। दरअसल उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में अब तक 14 ऐसी महिलाओं की पहचान की है जिन्हें विशेष रूप से दिव्यांगों के लिए बनाई गई तीन पहिये की इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जा सकती है। इनमें से 7 को पहले चरण में इसी हफ्ते 5 मार्च को स्कूटियां दे दी गई। प्रत्येक स्कूटी की कीमत 95 हजार रुपए है जिसकी तुलना इन बहनों के जीवन में आई सुगमता से नहीं की जा सकती।
क्षेत्र की दिव्यांग बहनों मालथौन की पूनम नामदेव, हिरनछिपा की भारती कुशवाहा, सेवन की रजनी सिंह, ऋषभकुमार वार्ड खुरई की आजादरानी अहिरवार, कठैली की दशोदा कुर्मी, धनौरा की किरन प्रजापति और आगासिर्स की सीताबाई लोधी के घर में जब ये इलेक्ट्रिक स्कूटी पहुंचीं तब उनकी खुशी और उनके परिवार का संतोष देखने योग्य थे।
स्कूटी देते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बिल्कुल एक भाई की तरह इन सभी को समझाया कि नाममात्र की बिजली के खर्च से चलने वाली इस गाड़ी पर वे अपने परिजनों को भी बैठा कर बाजार आ जा सकती हैं, अपना बनाया या उगाया हुआ कोई सामान बाजार में बेचने के लिए ले जा सकती हैं, राशन दुकान से अपना राशन ला सकती हैं, मंदिर या दफ्तर कहीं भी आने जाने के लिए अब किसी का मुंह नहीं ताकना पड़ेगा।

Related posts

हर माह औसतन 35 सौ करोड़ का कर्ज लेगी सरकार

desrag

ग्वालियर-चम्बल में कांग्रेस के एक दर्जन गढ़ भेदने की फिराक में भाजपा

desrag

चम्बल में उफान से भिण्ड-मुरैना में तबाही का मंजर

desrag

Leave a Comment