भोपाल(देसराग)। राज्यपाल अभिभाषण का बहिष्कार करने के मामले में अकेले पड़े कांग्रेस नेता जीतू पटवारी अब डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं। जीतू पटवारी ने कमलनाथ की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि वह जो बोलेंगे उसका पालन करूंगा। कमलनाथ मेरे नेता है और मेरे नेता रहेंगे। उधर, राजस्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में यह तो जंग की शुरुआत है। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कांग्रेस में रूस और यूक्रेन जैसा घमासान होगा।
कमलनाथ को लेकर जीतू पटवारी ने कही यह बात
राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने के मामले में जीतू पटवारी अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़ चुके हैं। ट्विटर पर विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने के ऐलान के बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी उनके इस कदम से पल्ला झाड़ लिया था। संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन पर कार्रवाई की मांग की है। उधर, कांग्रेस के युवा नेता जीतू पटवारी डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। उन्होंने कमलनाथ की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि कमलनाथ बहुत अनुभवी व्यक्ति है। मैं उनकी पैरों की धूल भी नहीं हूं। कमलनाथ ने जो बोला है, उसका पालन करूंगा। कमलनाथ मेरे नेता हैं, मेरे नेता रहेंगे। जब तक प्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं बनती। तब तक मैं लड़ता रहूंगा।
13 बार हुआ है राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध
राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि संवैधानिक दृष्टि से देखा जाए तो मुझसे पहले 13 बार अलग-अलग राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध हुआ है। 18 पार्टियों ने एक साथ राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया था।
मंत्री बोले कांग्रेस में होगा घमासान
जीतू पटवारी के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ द्वारा किनारा किए जाने के मामले पर मंत्री गोविंद सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में नेता पद के लिए एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हुए हैं। कांग्रेस नेता विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन असली घमासान तो अब शुरू होगा। इसकी शुरुआत विधानसभा के पहले दिन कांग्रेस में हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह यूक्रेन और रूस में घमासान मचा हुआ है। उसी तरह कांग्रेस में अपना दबदबा बनाने के लिए घमासान होगा।