18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
राजनीति

नरोत्तम ने कांग्रेस पर किए वार, बोले- कांग्रेस में लोकतंत्र गायब!

भोपाल (देसराग)। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बैरसिया में गौ हत्या मामले में होने वाले प्रदर्शन पर शामिल होने पर कहा कि देखिए तो क्या मजाक है, जिसने गौचर की भूमि गायब कर दी, वह गौशाला का निरीक्षण करने जा रहा है। इससे ज्यादा हास्यास्पद और क्या होगा। उन्होंने कहा कि जिसके समय में कत्लखाने चला करते थे, वही प्रदर्शन करने जा रहा है। यह लोकतंत्र की विडंबना ही है जिसने कर्जमाफ करने के नाम पर किसानों को धोखा दिया, वह किसानों की बात करते हैं। जिन्होंने नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात की और नहीं दिया, वह नौजवानों की बात करते हैं।
जीतू पटवारी पर कार्रवाई करें कमलनाथ
जीतू पटवारी के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति को देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं। मैं क्या कहूं इस बारे में। पार्टी का नेता व पार्टी का अध्यक्ष विपक्ष का नेता अगर कोई पार्टी की लाइन कह देता है और इसके बाद भी अगर कोई कहे कि मैं ऐसा 100 बार करूंगा तो यह पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र पर ही उंगली उठाना है। यह कमलनाथ के नेतृत्व पर उंगली है। सदन में कमलनाथ जो बोले वह रिकॉर्ड में है और संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते मैं बोलूंगा कि वह आप सदन की संपत्ति हैं। अब मैं कमलनाथ जी से ही बोलूंगा कि उन्हें इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
यूपी के एग्जिट पोल पर बोले- सपा हाफ तो कांग्रेस साफ
उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल पर गृहमंत्री ने कहा कि एग्जिट पोल आया है। सपा हाफ है, कांग्रेस साफ है और बसपा माफ है। सारे एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। यह डबल इंजन की जो सरकार है ये जो नारा था, उसके लिए उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई। परसों फिर बधाई देंगे, जब परिणाम आएंगे। मोदी जी के कुशल व सफल नेतृत्व, अमित शाह व जेपी नड्डा के कौशल से यह संभव हो सका।

Related posts

60 माननीयों पर लटकी तलवार, उम्रदराज नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट !

desrag

भाजपा के 60+ फॉर्मूले ने उड़ाई दिग्गजों की नींद!

desrag

कांग्रेस ने दिया नये साल में नई सरकार का संदेश!

desrag

Leave a Comment