6.2 C
New York
Sunday, Mar 26, 2023
DesRag
देश

पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों के लिए भी बने अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड

ग्वालियर (देसराग)।कनफैडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आज केंद्रीय पर्यटन और पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी किशन रेड्डी और पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व अन्य राज्यों में पैरामिलिट्री परिवारों की भलाई की थी हरियाणा की तर्ज पर अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन की लंबित मांग को दोहराया।
दोनों केंद्रीय मंत्री आज ग्वालियर में भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। इसी दौरान एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह की अगुवाई में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर इस लंबित मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
कनफैडरेशन के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा ने केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष मध्यप्रदेश, उतराखण्ड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व अन्य राज्यों में लाखों पैरामिलिट्री परिवारों के भलाई के लिए इस मांग को रखा। इस मौके पर मौजूद स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने प्रतिनिधिमंडल की मांग का समर्थन किया। इस मौके पर
रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा हाल ही में सम्पन्न 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने में सफल योगदान की भूरी भूरी सराहना की और कहा कि अर्द्धसैनिक बलों द्वारा देश की 15 हजार किमी लम्बी सरहदों की चाक-चौबंद चौकसी के कारण पूरा राष्ट्र चैन की नींद सोता है। दोनों मंत्रियों ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि वे प्रधानमंत्री के पास अर्धसैनिक बलों की इस मांग को उचित कार्रवाई के लिए भेजेंगे।प्रतिनिधि मंडल में सुरेंद्र सिंह यादव अध्यक्ष ग्वालियर, अरूण कुमार कोषाध्यक्ष, पुष्पेंदर यादव, रामअवतार शर्मा अध्यक्ष मुरैना शामिल थे।

Related posts

“कौन से शास्त्र झूठ बोल रहे” मोहन भागवत के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते दिग्विजय सिंह!

desrag

मोहन भागवत बोले, ‘हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों’?

desrag

25 हजार एकड़ जमीन पर बनेगा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट!

desrag

Leave a Comment