15.2 C
New York
Tuesday, Sep 26, 2023
DesRag
राज्य

माकपा ने जाहिर की नाराजगी, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

भोपाल(देसराग)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सात मार्च की सुबह पार्टी के राज्य कार्यालय में पुलिस द्वारा बिना सर्च वारंट घुस कर बिना वारंट पार्टी के वरिष्ठ नेता ए टी पदमनाभन को गिरफ्तार किए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर पार्टी की नाराजगी जाहिर करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत बताया है।
माकपा राज्य सचिव जसविंदर सिंह की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि विपक्षी पार्टियों की ओर से सरकार की नीतियों के विरोध में धरना, प्रदर्शन, सत्याग्रह आदि परंपरागत तरीके हैं। विधान सभा सत्र के दौरान आम तौर प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो जाता है। मगर भाजपा सरकार ने न केवल इन प्रदर्शनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, बल्कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकातें भी बंद कर दी गई है। जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
माकपा ने अपने पत्र में कहा है कि आपातकाल के दौरान भी किसी राजनीतिक दल के कार्यालय में पुलिस जबरिया नहीं घुसी थी। पत्र में यह कहा गया है कि राजनीतिक स्तर पर लिए गए निर्णय के बिना पुलिस यह हरकत नहीं कर सकती है। माकपा ने मुख्यमंत्री से कहा है कि यदि यह घटना राजनीतिक स्तर पर चर्चा के बाद हुई है तो इसकी पुनरावृति को रोका जाना चाहिए और यदि पुलिस प्रशासन ने अपने स्तर पर की है तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। माकपा नेता ने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को भी पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की है।

Related posts

कर्फ्यू के बाद अब पलायन का दर्द, कई मकानों के बाहर लिखा “यह बिकाऊ है”

desrag

तो 453 नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने का आदेश होगा पारित!

desrag

खराब सड़कें न बिगाड़ दें ‘माननीय’ की परफॉर्मेंस

desrag

Leave a Comment