17.5 C
New York
Sunday, Sep 24, 2023
DesRag
राज्य

नये बजट से भिंड के विकास को पंख लगेंगे

कलेक्टर ने प्रस्तुत किया नगर के विकास का बजट
ग्वालियर (देसराग)। भिंड नगर पालिका परिषद ने 186 करोड़ 61 लाख 55 हजार रुपए का बजट पेश किया। नगर पालिका प्रशासक एवं कलेक्टर भिण्ड डाक्टर सतीश कुमार एस द्वारा पेश किए गए इस बजट से माना जा रहा है कि यह भिंड के विकास को नई गति प्रदान करेगा। शहर के विकास के लिए लाए गए बजट का प्रशासक के रुप में अनुमोदन उपरांत मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा और लेखाधिकारी आनन्दपाल सिंह चौहान ने जारी किया।
बजट में स्वच्छ भारत अभियान, सीएम अधोसंरचना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रावधान किया गया है, जिससे भिंड के विकास को पंख लगेंगे। भिंड के प्रसिद्ध गौरी सरोवर के सौंदर्यीकरण के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं। भिंड शहर में पार्कों का विकास और सड़कों के निर्माण के लिए एक बड़ी धनराशि आवंटित की गई है, ताकि शहर को तेजी से विकसित होने वाले शहरों की श्रेणी में लाया जा सके। बजट में शासन की मंशा के अनुरूप हर साल नगर गौरव दिवस मनाने के लिए भी धन राशि का आवंटन किया गया है। बजट में संपत्ति कर और समेकित कर आदि से 37 लाख 86 हजार रुपए आय होने का अनुमान है।
नगर पालिका परिषद क्षेत्र में शहरी गरीबी उन्मूलन और बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए एक करोड़ 86 लाख 72 हजार रुपए की धनराशि बजट में रखी गई है। नगर पालिका परिषद प्रशासक द्वारा पेश किए गए इस बजट में मौलिक सुविधाओं विशेष जोर दिया गया है। बजट में अधोसंरचना और नगर विकास को प्राथमिकता दी गई है।
बजट में नगर पालिका परिषद द्वारा विभिन्न मदों के लिए किए गए भुगतान तथा अन्य खर्चों के लिए, जहां 2 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है, वहीं जल प्रदाय, विद्युत प्रदाय सहित मशीनरी संधारण एवं अन्य पर खर्च होने वाली धनराशि के लिए 10 करोड़ 76 लाख 96 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजस्व एवं क्षति पूर्ति मद के अंतर्गत कार्यों एवं नजूल लगान तथा मुद्रांक शुल्क से होने वाली आय 40 करोड़ 44 लाख 6000 का अनुमान है। इसी प्रकार बैंक में बचत राशि की ब्याज से प्राप्त होने वाली 69 लाख रुपए की आय का अनुमान लगाया गया है।
नगर पालिका परिषद की इस बजट में जहां जन हितेषी और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है, वहीं कोशिश यह की गई है कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी ना आए। बजट में किए गए प्रावधानों के पीछे नगर पालिका परिषद की मंशा है कि लोगों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी ना आए भिंड का चहुंमुखी विकास हो। बजट में किए गए आय व्यय के प्रावधानों से स्पष्ट है कि बजट भिंड के विकास को नई गति देने में अहम भूमिका निभाएगा।

Related posts

सिवनी मॉब लिंचिंग: अब तक14 आरोपी गिरफ्तार

desrag

कर्नाटक नतीजे के बाद होगा मप्र मंत्रिमंडल का पुनर्गठन

desrag

पत्रकार डीडी शर्मा और धर्मवीर सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला

desrag

Leave a Comment