18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
राज्य

सिंधिया से मिला आश्वासन, चेंबर में वापस लिया ग्वालियर बंद का कॉल

ग्वालियर(देसराग)। हुंडी दलाली मामले में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने 11 मार्च को ग्वालियर बंद वापस ले लिया है। चेंबर की तरफ से कहा गया है कि भाजपा नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ठोस आश्वासन के बाद उसने अपने कदम वापस लिए हैं।
इस बंद के समर्थन के लिए चेंबर की ओर से व्यापारियों को लामबंद कर बाजारों में धरने दिए जा रहे थे। पूरा मामला हुंडी कारोबार में कई व्यापारियों को करोड़ों रुपए से ठग लिए जाने का है। मुख्य सरगना आशु गुप्ता है जो कि इस समय जेल में है। चेंबर ऑफ कॉमर्स अब आशु गुप्ता के संरक्षण दाताओं के खिलाफ मामले दर्ज करने की मांग कर रहा है। हालांकि इस आंदोलन के चलते चेंबर ने कभी इस बात का खुलासा नहीं किया कि संरक्षण दाता कौन हैं।
बहरहाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंदोलन को वापस लेने की घोषणा की। चेंबर के अध्यक्ष विजय गोयल और मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ठोस आश्वासन दिया है कि व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। हुंडी कारोबार से जुड़े और व्यापारियों के साथ ठगी करने वालों के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाएगा यह अभी स्पष्ट नहीं है। इस बीच आशु गुप्ता की ठगी का शिकार बना एक कारोबारी हर्षिल साहनी खुदकुशी भी कर चुका है।

Related posts

भिंड में मतदान के दौरान प्रशासन ने पूर्व विधायक को किया नजरबंद

desrag

विवेक पोरवाल जनसंपर्क सचिव, मनीष सिंह बने आयुक्त

desrag

अर्धसैनिक बलों के सेवारत और सेवानिवृत्त जवानों के लिए मुरैना में भी बनेगी हेल्प डेस्क

desrag

Leave a Comment