ग्वालियर (देसराग)। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली चोरों से समझौते की गाइड लाइन जारी की है। कंपनी ने इनसे समझौते के लिए नोटिस भी जारी किए है लेकिन बिजली चोर पैसे जमा नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर बिजली कंपनी ने चोरों के कनेक्शन काटने की तैयारी की है। तीन दिन में पांच हजार कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके लिए 60 टीमें तैनात की है और इनके कनेक्शन काटकर पोल पर गार्ड बिठाए जाएंगे। जिससे निगरानी हो सके कि कनेक्शन कटने के बाद उपभोक्ता दोबारा से कनेक्शन न कर पाएं।
शहर में हर साल सैड़कों घरों में बिजली चोरी पकड़ी जाती है। जो लोग बिजली का बिल जमा नहीं करते है उनके खिलाफ धारा 135 के तहत परिवाद कोर्ट में पेश कर दिए है। ये केस लंबे समय से लंबित है। कोर्ट के अंदर लंबित केसों में बिजली कंपनी छूट दे रही है। ब्याज पूरा माफ कर रही है। 12 मार्च को आयोजित नेशनल लोक अदालत में इनसे समझौते किए जाएंगे। समझौते होने पर कोर्ट में केसों की संख्या कम होगी। जिन केसों के परिवाद तैयार है उन केसों में भी छूट दी जाएगी। परिवाद पेश होने से पहले ही केस निराकृत हो जाए जिससे कोर्ट के ऊपर बोझ नहीं आएगा। ऐसे 5 हजार चोर है इनसे छूट देकर समझौता किया जाएगा।