ग्वालियर (देसराग)। राज्य सरकार के नए बजट में ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र को बड़ी सौगातें मिली हैं। विधानसभा में प्रस्तुत हुए राज्य के बजट में ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत 14 सड़कों के निर्माण के लिये 31 करोड़ 80 लाख तथा भिण्ड विधानसभा क्षेत्र की 12 सड़कों के निर्माण के लिये 32 करोड़ 42 लाख का प्रावधान किया गया है।
भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह के निरन्तर प्रयास से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिण्ड में करोड़ों के विकास कार्यों को बजट में स्वीकृति प्रदान की हैए बजट में स्वीकृत विकास कार्यों से भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। बजट में स्वीकृत निर्माण कार्यों में जखमौली पुल निर्माण कार्य लागत राशि 17 करोड़, आईटीआई सबस्टेशन से बिल्होरा बायां चरथर सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 3.60 करोड़,
परसौना मार्ग से बेरिया का पुरा तक सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 1.92 करोड़, हीरालाल का पुरा से रूपशाह का पुरा तक सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 1.00 करोड़, खेंरा से श्यामपुरा तक सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 1.20 करोड़, जामना रोड़ से ग्राम मानपुरा तक सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 1.20 करोड़, गुसींग से सीता की गढ़िया तक सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 1.00 करोड़, ओझा से फुलू का पुरा तक सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 1.00 करोड़, डुडियन से विक्रमपुरा, मौतीपुरा से नवलपुरा तक सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 1.20 करोड़, लहरौली से कंडेलपुरा तक सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 1.00 करोड़, चूरे का पुरा से टेहनगुर तक सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 2.10 करोड़ तथा ऊमरी से पाण्डरी सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 2.16 करोड़ कुल लागत राशि 33.42 करोड़ का आवंटन किया गया है।
ग्वालियर ग्रामीण को मिली सौगात
बजट में ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र की जिन सड़कों को शामिल किया गया है, उनमें बडेरा से दुहिया मार्ग लागत लगभग 3 करोड़ 40 लाख, खेडी से खेड़ा सिरसौद रोड तक लागत 3 करोड़ 96 लाख, मेघपुरा-महेश्वरा मेन रोड से नयागांव मार्ग लागत एक करोड़ 70 लाख, पटेल का पुरा से गुर्री बंजारों का पुरा तक लागत 3 करोड़ 25 लाख, केशपुर से चक रामपुर बेहटा मार्ग लागत 2 करोड़ 56 लाख व कुलैथ खेरिया रोड से भयपुरा मार्ग लागत एक करोड़ 5 लाख शामिल हैं।
बजट में भिंड को मिली करोड़ों रुपए की सौगात
previous post