3.9 C
New York
Wednesday, Dec 6, 2023
DesRag
राजनीति

शराबबंदी पर जुगलबंदी: क्या है शिवराज और उमा भारती का मसौदा!

भोपाल(देसराग)। उमा भारती का शराबबंदी राग अलाप बंद नहीं हो रहा। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधा लगाने के बाद उमा भारती की शराबबंदी को लेकर चुप्पी सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमा भारती से कहा कि प्रदेश में शराब सड़क पर उतरकर नहीं, बल्कि सामाजिक अभियान से बंद होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधारोपण करने के बाद उमा भारती उनके साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंची। उमा भारती ने मुख्यमंत्री के साथ पौधारोपण को लेकर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन मुख्यमंत्री ने जरूर कहा कि उमा भारती के साथ उन्होंने पौधारोपण और शराब मुक्ति और नशा मुक्ति के संबंध में उन से चर्चा की।
शराबबंदी पर शिवराज और उमा की जुगलबंदी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आखिरकार उमा भारती को मना ही लिया। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, शराब मुक्ति और नशा मुक्ति को लेकर उनसे बातचीत हुई और नशा मुक्त समाज के लिए सरकार और सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों को जन जागरण करना होगा। माना जा रहा है कि उमा भारती ने सरकार पर लगातार दबाव बनाया और अपने लोगों को एडजस्ट भी कराया। उमा के बयान शिवराज सरकार की मुसीबत बन रहे थे और शिवराज सिंह ने उमा भारती को मना लिया है। जिस तरह से शिवराज ने लिखा कि उमा भारती शराब मुक्ति के लिए सामाजिक चेतना का अलख जगाएगीं।

Related posts

भाजपा में कैलाश विजयवर्गीय का कद बढ़ा, मिली पांच राज्यों की कमान

desrag

सत्ता की चाबी के लिए आदिवासियों से गुहार लगाते सियासी दल!

desrag

कमलनाथ की “एकला चलो” नीति से खफा अरुण ने जताई नाराजगी

desrag

Leave a Comment