6.2 C
New York
Tuesday, Mar 28, 2023
DesRag
देश

पांच राज्यों के आठ लाख मतदाताओं ने दबाया ‘नोटा’

नई दिल्ली(देसराग)। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले करीब आठ लाख मतदाताओं ने मतदान के वक्त ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ यानी नोटा का विकल्प चुना। यह जानकारी, चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों में सामने आई है।
अगर राज्यों की बात करें तो मणिपुर में कुल मतदाताओं में से 10,349 (0.6 प्रतिशत) लोगों ने नोटा के विकल्प का इस्तेमाल किया। इसी तरह गोवा में 10,629 मतदाताओं (1.1 फीसदी) ने इस विकल्प का इस्तेमाल किया।
वहीं राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले उत्तर प्रदेश, जहां सबसे अधिक 403 विधानसभा सीटें हैं, वहां 621,186 मतदाताओं (0.7 प्रतिशत) ने ईवीएम में नोटा के विकल्प का बटन दबाया। उधर उत्तराखंड में नोटा के विकल्प का चयन करने वाले लोगों की संख्या 46,830 (0.9 फीसदी) रही। इसके साथ ही पंजाब में 1,10,308 मतदाताओं (0.9 प्रतिशत) ने नोटा का विकल्प चुना। इस तरह कुल पांच राज्यों में 7,99,302 मतदाताओं ने इस विकल्प को चुनकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Related posts

किसानों के लिए सरकार की बनाई समिति विवादों में

desrag

होली पर रंग लगाने के बहाने जापानी युवती से छेड़छाड़

desrag

जेएनयू में मीट विवाद पर हिंसाः एबीवीपी के छात्रों ने लेफ्ट की छात्राओं को पीटा

desrag

Leave a Comment