18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
राज्य

पंखे से लटका मिला सहायक अभियंता का शव

बारां(देसराग)। राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा थर्मल सुपर क्रिटिकल में सहायक अभियंता का शव आज पंखे से लटका मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। बापचा थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र ने बताया कि थर्मल में सुपर फील्ड होस्टल में सहायक अभियंता का शव पंखे पर लटका मिला। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का नजर आ रहा है। मृतक की पहचान बिहार के बेगूसराय के रहने वाले अहमद हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। शव को फिलहाल राजकीय चिकित्सालय बारां की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।परिजनों के आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल खुदखुशी के कारणों का पता नहीं लग पाया है । सूत्रों के अनुसार अभियन्ता अपना ट्रान्सफर नहीं होने से भी काफी तनाव में रहता था ।

Related posts

एक ही लक्ष्य, एक ही संकल्प; भिण्ड का होगा कायाकल्पः संजीव सिंह

desrag

सेवानिवृत्त आरटीओ एसपीएस चौहान अभी भी नौकरी की जुगत में!

desrag

28 साल के युवक को दिल दे बैठी 67 साल की महिला

desrag

Leave a Comment