ग्वालियर(देसराग)। भाजपा नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा में आने के बाद “महाराज” का चोला उतार दिया है। शनिवार को ग्वालियर की सड़कों पर महाराज अलग छवि में नजर आए।
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए बेहतर रैंकिंग हासिल करने के मकसद से ग्वालियर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को ग्वालियर में स्वच्छता महोत्सव मनाया गया। यह आयोजन शहर के सभी वादों में मनाया गया लेकिन मुख्य समारोह महाराज बाड़े पर हुआ जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जनप्रतिनिधि की हैसियत से शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया बल्कि खुद हाथ में झाड़ू पकड़ कर सड़क पर झाड़ू लगाई।
बहरहाल लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाए नगर निगम ग्वालियर के इस स्वच्छता महोत्सव का मकसद पूरा हो गया क्योंकि जब महाराज झाड़ू लगाएंगे तो रियाया भी अपने घर और आसपास स्वच्छता रखेंगे।
previous post