6.2 C
New York
Tuesday, Mar 28, 2023
DesRag
राज्य

गांधी सागर अभयारण्य में पक्षियों की गणना , शुरुआती गिनती में संख्या में बढ़ोतरी

मंदसौर (देसराग)। देश में लगातार पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है। गांधी सागर अभयारण्य में देश तथा विदेश के पक्षी प्रेमियों द्वारा पक्षियों की गणना की जा रही है। खासतौर पर गिद्धों को लेकर के जो सर्वे हो रहे हैं उसके परिणाम आशा के अनुरूप दिख रहे हैं। यहां गिद्धों का प्रजनन निरंतर जारी है यहां का वातावरण पक्षियों के लिए काफी अनुकूल होने की वजह से यहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षी चहक रहे हैं।
पक्षियों के गणना हुई प्रारंभ
मंदसौर जिले के गांधी सागर अभयारण्य में पक्षियों के तीन दिवसीय गणना का कार्य किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग राज्यों से पक्षी प्रेमी व विदेशी पक्षी प्रेमी भी यहां पर गणना कार्य करने के लिए आए हुए हैं। इनके द्वारा तीन दिवसीय गणना 12,13 और 14 मार्च तक की जा रही है। इसमें पूर्व क्षेत्र में सात टीमों द्वारा गणना का कार्य किया जा रहा है। पूर्व के साथ ही पश्चिमी क्षेत्र में 6 टीमों द्वारा गणना का कार्य किया जा रहा है, अभी अंतिम गणना बाकी है।
प्रारंभिक गणना में बढ़ी पक्षियों की संख्या
गांधी सागर अभयारण्य के लिए खुशी की बात यह है कि यहां पक्षियों की गणना के दौरान इनकी वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं। प्रारंभिक गणना में यहां पर पक्षियों की संख्या बढ़ती नज़र आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां का वातावरण पक्षियों के प्रजनन के अनुरूप है, ऐसे में विलुप्त हो रही प्रजातियां की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इसके अलावा विलुप्त हो रही गिद्धों की यहां पर छह प्रकार की प्रजातियां मौजूद हैं, जो अपने प्रजनन की क्रिया को निरंतर आगे बढ़ा रही हैं। साथ ही पक्षियों की कई विदेशी प्रजातियां गांधीसागर अभयारण्य में चहक रही हैं।

Related posts

केंद्र की योजना में घोटाला फिर भी मंत्रालय की चुप्पी!

desrag

विज्ञापन छपवाकर मंत्री जी ने कर ली “भूल सुधार”

desrag

विधानसभा का शीतकालीन सत्र आरंभ: पहले दिन दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि

desrag

Leave a Comment