12.1 C
New York
Saturday, Apr 1, 2023
DesRag
राज्य

कमलनाथ का ऐलान: पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस

छिंदवाड़ा (देसराग)। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे। जब उनसे पांच राज्यों में मिली हार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारियों के हित में उचित निर्णय नहीं लिया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।
कर्मचारियों के हित के लिए लड़ती आ रही है कांग्रेस
पेंशन बहाली को लेकर भोपाल में टेंट लगाकर बैठे कर्मचारियों को हटा दिया गया, इस पर कमलनाथ ने कहा कि सरकार की यह दवाब की राजनीति चलने वाली नहीं है, प्रदेश में यह बहुत बड़ा अन्याय है। जब राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकारें पुरानी पेंशन बहाल कर सकती हैं, तो मध्यप्रदेश सरकार क्यों नहीं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा से कर्मचारियों के हित में लड़ाई लड़ रही है। अगर जरूरत पड़ी तो पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन किया जाएगा।

Related posts

टंडन ही होंगे कार्यवाहक डीजीपी, 3 मार्च को होगा आदेश जारी

desrag

मप्र राज्य लोक सेवा आयोग की लापरवाही, खामियाजा भुगतेंगे चयनित अभ्यर्थी

desrag

समय से पहले बजट सत्र खत्म होना असंवैधानिक और अलोकतांत्रिकःमाकपा

desrag

Leave a Comment