बारां (देसराग)। राजस्थान के बारां जिले के छबड़ा कस्बे में नागेश्वर पहाड़ी पर एक समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर हिंदू सुरक्षा समिति व सर्व समाज के कार्यकर्ताओं ने समिति के महावीर नामा की अगुवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
समिति के महावीर नामा ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन की शह पर समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा नागेश्वर पहाड़ी पर अतिक्रमण किया जा रहा है वहीं हिंदुओं को आस्था के प्रतीक पीपल सहित सैकड़ों को संख्या में हरे– भरे पेड़ों को काटा जा रहा है। समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि छबड़ा नगर संवेदनशील है जिसके बावजूद भी प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को शह पर समुदाय विशेष के असामाजिक तत्व लैंड जिहाद कर हिंदू आस्था व पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने पर आमादा है। जिला कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने नागेश्वर पहाड़ी से अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमणकारियों एवं दोषी अधिकारियों व नगर पालिका अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की।
हिंदू सुरक्षा समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषियों व अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो कुछ दिनों में पूरे जिले से कार्यकर्ता छबड़ा जाएंगे और आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में बंकट व्यायाम शाला अध्यक्ष भुवनेश सोनी, हिन्दू अखाड़ा समिति अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद सुरक्षा संयोजक गोविंद नामा, सत्येंद्र सिंह बजरंग दल विभाग संयोजक वीरेंद्र सिंह, विहिप धर्मप्रसार से सत्यनारायण गर्ग सहित हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
previous post