नई दिल्ली(देसराग)। सरकार की वादाखिलाफी के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन का अगला चरण घोषित कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा 11 से 17 अप्रैल तक एमएसपी गारंटी सप्ताह मनाएगा। मोर्चा की ओर से जारी बयान के मुताबिक एमएसपी गारंटी सप्ताह के जरिए देशव्यापी अभियान की शुरुआत की जाएगी।
नई दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सभी संगठनों की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक मोर्चा के सभी घटक संगठन सभी तरह के अपने सभी कृषि उत्पाद पर स्वामीनाथन आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर धरना, प्रदर्शन व गोष्ठियां करेंगे। 9 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा संयुक्त मोर्चा को दिए लिखित आश्वासन के बाद भी अब तक कुछ नहीं हुआ है। एमएसपी पर अब तक कोई कमेटी भी नहीं बनाई गई और ना ही हरियाणा को छोड़कर किसी भी राज्य में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस
लिए गए हैं।
इसके साथ ही मोर्चा ने तय किया है कि लखीमपुर खीरी कांड पर सरकार की भूमिका और किसान आंदोलन को दिए आश्वासनों पर वादाखिलाफी के विरोध में 21 मार्च को देश भर में रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। संयुक्त मोर्चा ने 28 और 29 मार्च को ट्रेड यूनियनों के भारत बंद का भी समर्थन किया है।
previous post