19.2 C
New York
Tuesday, Jun 6, 2023
DesRag
राजनीति

जमकर बरसे नाथ: झूठी घोषणाएं और नौटंकी करते हैं मामा!

भोपाल(देसराग)। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज पिछले 18 सालों से लगातार घोषणाएं करते हैं लेकिन उन पर क्रियान्वयन नहीं होता है। कमलनाथ ने विधानसभा में अपनी उपस्थिति को लेकर कहा कि, मैं विधानसभा में बैठकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की झूठी घोषणाएं क्यों सुंनू और उनकी नौटंकी देखूं।
कांग्रेस का चिंतन शिविर होगा
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बिजली बिल और डिफाल्टर किसानों की ब्याज भरने की घोषणा किए जाने को लेकर कहा कि सीएम शिवराज घोषणा तो पिछले 18 वर्षों से कर रहे हैं क्रियान्वयन हो तो कोई बात हो। कमलनाथ ने पांच राज्यों के परिणाम पर कहा कि, चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा उसमें हम मंथन और चिंतन करेंगे।
उमा भारती का अपना स्टाइल
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा शराबबंदी को लेकर पत्थर बरसाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उमा जी का अपना स्टाइल, अपनी सोच है। अगर उन्हें शोभा देता है तो ठीक है।
नौटंकी देखने क्या जरूरत
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा उनकी विधानसभा में उपस्थिति पर सवाल उठाने पर कहा कि मैं अभी छिंदवाड़ा से आ रहा हूं, अब यहां कार्यक्रम में शामिल होने आया हूं। शिवराज तो चाहते हैं कि मैं बैठकर उनके झूठ और झूठी घोषणाएं सुनूं, उनकी नौटंकी देखूं।

Related posts

क्षत्रपों के घरों में ही कांग्रेस की दुर्गति!

desrag

कांग्रेस की एराजनीतिक समिति में हल्के पड़े दिग्विजय, नाथ का बोलबाला!

desrag

बयानों के तीर: सिंधिया तोप न होते तो आप औंधे मुंह क्यों गिरते!

desrag

Leave a Comment