ग्वालियर(देसराग)। कनफैडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा, सुरेन्द्र यादव ने मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर
ग्वालियर की तर्ज पर प्रदेश के अन्य जिलों में भी पुलिस हेल्प डे की स्थापना की की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि ग्वालियर जिला प्रशासन की तरह सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाए। इसके साथ ही ज्ञापन में मध्य प्रदेश में पैरा मिलिट्री परिवारों के भलाई के लिए अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन की लम्बित मांग को भी दोहराया गया।