6.2 C
New York
Tuesday, Mar 28, 2023
DesRag
देश

“दि कश्मीर फाइल्स”: मोदी के बयान पर क्या बोले के के मिश्रा

देसराग डेस्क

“जब तक सच जूता पहनता है, झूठ पूरी दुनिया का चक्कर लगा आता है।” फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” का निचोड़ सिर्फ इतना सा है!! फ़िल्म के राजनैतिक प्रचार में देश के मुखिया का आगे आना….?आपातकाल पर अब तक फ़िल्म क्यों न बनी, वे कह रहे हैं, जो खुद जेल के डर से फरार रहे?? https://t.co/iaHNaWsmT1

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म दि कश्मीर फाइल्स इन दिनों चर्चा में है बल्कि चर्चाओं में लाया जा रहा है। इस फिल्म के जरिए हिंदुत्व के एजेंडे को किस तरह थोपा जा रहा है, इसे लेकर फिल्म पर बहस छिड़ गई है। भाजपा शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया। इतना ही नहीं भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी ट्विटर पर फिल्म का गुणगान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म पर अपनी राय जाहिर कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आपातकाल पर अब तक फिल्म क्यों नहीं बनी है। प्रधानमंत्री के इस बयान पर अक्सर ट्विटर पर अपनी बात रखने वाले कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने तंज कसा है। के के मिश्रा ने ट्वीट किया, यह बात वह कह रहे हैं जो आपातकाल में जेल के डर से खुद फरार रहे हैं।बहरहाल संघ परिवार और भाजपा सहित भाजपा से जुड़े संगठन इस फिल्म के प्रचार में जुट गए हैं। यही नहीं गोदी मीडिया भी इस मिशन में जुड़ा हुआ है। पीके मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा- जब तक सच जूता पहनता है, झूठ पूरी दुनिया का चक्कर लगा आता है।

Related posts

आधार को मतदाता सूची से जोड़ने की कवायद में जुटा आयोग

desrag

अब एंकर निधि राजदान ने छोड़ा एनडीटीवी

desrag

63 साल अटल जी के सहयोगी रहे शिवकुमार का निधन

desrag

Leave a Comment