18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
राजनीति

विधानसभा से मिले नोटिस पर बोले जीतू पटवारी, ‘शेर को बिल्ली आखें दिखा रही है’

भोपाल (देसराग)। विधानसभा द्वारा नोटिस दिए जाने के मामले में कांग्रेस विधायक जीतू पटवार ने कहा कि सरकार शेर को बिल्ली की आंखों से डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन शेर डरेगा नहीं। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष के तीखे सवालों से भाग रही है। इसीलिए एक बार फिर सरकार ने बजट बिना चर्चा कराए विधानसभा से पास करा लिया। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सवालों से घबराई हुई है, इसलिए बजट पर सरकार ने विधानसभा में चर्चा कराना जरूरी नहीं समझा। विपक्ष के सवालों का सरकार के पास कोई जवाब नहीं हैं, इसलिए बजट पर चर्चा ही नहीं कराई गई।
जीतू बोले शेर डरेगा नहीं
राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर ट्वीटर के जरिए बहिष्कार की सूचना देने के मामले में विधानसभा सचिवालय ने जीतू पटवारी को नोटिस जारी किया है। इसको लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ, कांग्रेस ने नोटिस को नियमों के खिलाफ बताया। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि शेर को बिल्ली की आंखों से डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन शेर डरेगा नहीं। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जिस तरह जीतू पटवारी अपने ही विधायकों के बीच अलग-थलग पड़ गए हैं, लेकिन नोटिस को लेकर हंगामे के जरिए जीतू पटवारी ने कांग्रेस विधायकों में अपने समर्थकों की ताकत दिखाई है।

Related posts

कमलनाथ की “एकला चलो” नीति से खफा अरुण ने जताई नाराजगी

desrag

निशाना दिग्विजय सिंह और गाज गिरी जेल अधीक्षक पर!

desrag

अमित शाह की क्लास में लिखी जाएगी ग्वालियर-चम्बल फतह की पटकथा!

desrag

Leave a Comment