2.5 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
राज्य

व्यापमं ने बेरोजगारों से 10 साल में वसूले एक हजार करोड़ रुपए!

भोपाल (देसराग)। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी में भर्ती एवं शिक्षण संस्थानों में प्रवेश परीक्षाओं की जिम्मेदारी निभाने वाली सरकारी एजेंसी व्यापमं (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) ने परीक्षा फीस के जरिए 10 साल में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम वसूल की, इसमें उसे पांच सौ करोड़ से ज्यादा की आमदनी हुई।
परीक्षा फीस से वसूले 1,046 करोड़
विधानसभा में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा पूछे गए लिखित सवाल के जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि व्यापमं द्वारा बीते 10 साल में आयोजित परीक्षाओं में फीस के जरिए 1,046 करोड़ रुपए वसूले गये जबकि व्यापमं का सभी तरह का खर्च सिर्फ 502 करोड़ हुआ। जीतू पटवारी के प्रश्न का जबाब देते हुए मंत्री ने बताया कि व्यापमं (पीईबी) के पांच अलग-अलग बैंक खातों में 404 करोड़ से अधिक की राशि जमा है।
प्रदेश की बेरोजगारी हुई जाहिर
पटवारी का कहना है कि प्रदेश में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं में हर साल लाखों बेरोजगार शामिल होते हैं। इससे प्रदेश में बेरोजगारी का भी पता चलता है। 2017 में व्यापमं ने 15 परीक्षाएं लीं, जिनमें 36 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। व्यापमं ने सबसे ज्यादा फीस पटवारी, पुलिस, जेल प्रहरी, शिक्षक भर्ती की परीक्षा के नाम पर वसूली।
हर साल 45 करोड़ रुपए का मुनाफा, खर्च 41 करोड़
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की ओर से कहा गया है कि सरकार द्वारा विधानसभा में व्यापमं की कमाई के जो आंकड़े पेश किए हैं, उसके अनुसार यदि परीक्षा फीस में 50 फीसदी कटौती की जाती है फिर भी व्यापम फायदे में रहेगा, क्योंकि व्यापमं सभी तरह की परीक्षाएं निजी एजेंसियों के जरिए आयोजित कराता है। इसके एवज में हर साल करोड़ों रुपए का भुगतान होता है। पिछले 10 साल की फीस वसूली के अनुसार व्यापम हर साल 45 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमा रहा है, जबकि हर साल औसत खर्च 41 करोड़ है।

Related posts

एमपी में सरकार और परीक्षा माफिया के बीच गठजोड़ः डॉ. गोविंद सिंह

desrag

निधि की राशि खर्च करने में नहीं है माननीयों की रुचि

desrag

नारायण सिंह के टिकट पर संशय, अपने ही राह में कांटे बिछाने को तैयार

desrag

Leave a Comment