6.2 C
New York
Tuesday, Mar 28, 2023
DesRag
राज्य

पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं भोपाल में पकड़े गए आतंकियों के तार: गृहमंत्री

भोपाल (देसराग)। भोपाल में पकड़े गए चार बांग्लादेशी आतंकवादियों के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस पूरे मामले की तह तक हमारी पुलिस पहुंच रही है। अभी ताजा अपडेट मिला है कि इनके तार पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं। वहीं से इनको फंडिंग होती थी। हमारी पुलिस पार्टी आज ही कोलकाता रवाना हो रही है।
उन्होंने कहा,जहां तक भी इनके तार फैले हुए हैं, वहां तक हमारी पुलिस पहुंच कर कार्रवाई करेगी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी कुछ नए वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पेट्रोल बम बनाने की विधि को बताया गया है। जिहाद से संबंधित सामग्री के बारे में पहले से ही बता चुके हैं। इस पूरे मामले में स्थानीय स्तर पर दो लोग और मिले हैं, जो इनकी मदद कर रहे थे।
हमारी पुलिस हर प्रकार से सक्षम है
ढाका से 4 हजार रुपए देकर आतंकवादी हिंदुस्तान में प्रवेश कर रहे हैं, इस सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि देश में कुछ प्रांत ऐसे हैं, जिनको देश की चिंता करनी चाहिए और छोटी सोच को त्यागना चाहिए। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर गृह मंत्री ने कहा कि साइबर मामले में हमारी पुलिस काफी एक्टिव है। नए उपकरणों से सुसज्जित है और मध्यप्रदेश में नए अपराधों पर भी हमारी पुलिस बारीकी से काम करती है।

Related posts

दीपक सिंह ग्वालियर संभाग के नए कमिश्नर

desrag

चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को ईडी का नोटिस

desrag

मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स ने किया आंदोलन का ऐलान

desrag

Leave a Comment