6.7 C
New York
Saturday, Mar 25, 2023
DesRag
राजनीति

‘किसको फिक्र है कबीले की’ ट्वीट से कांग्रेस में मची खलबली!

भोपाल (देसराग)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सियासत में पूर्व मंत्री अरुण यादव के एक ट्वीट ‘किसको फिक्र है कबीले की’ ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। यह ट्वीट उस मौके पर आया है, जब पार्टी नेतृत्व को लेकर कांग्रेस नेता आमने-सामने हैं। अरुण यादव की पहचान राज्य की सियासत में शांत रहकर अपनी बात को पूरी ताकत से रखने वाले नेता के तौर पर है। उनके समर्थकों और चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त है। किसी पद पर नहीं हैं मगर उनके पीछे खड़े होने वाले अनेक हैं।
यादव के ट्वीट से खलबली
कांग्रेस में राष्ट्रीय नेतृत्व को लेकर मची खींच तान से कांग्रेस के नेता दुखी हैं। इसी बीच अरुण यादव का एक ट्वीट आया है, जिसमें साफ इस बात की तरफ इशारा है कि नेताओं को पार्टी की नहीं सिर्फ पद पाने की चिंता है। अरुण यादव ने एक ट्वीट में लिखा, ‘किसको फिक्र है कि कबीले का क्या होगा! सब इसी बात पर लड़ते हैं कि ‘सरदार कौन होगा’। इस ट्वीट में यादव ने मध्य प्रदेश कांग्रेस, अखिल भारतीय कांग्रेस और राहुल गांधी को टैग किया है। अरुण यादव की गिनती राहुल गांधी के करीबियों में होती है। वे राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रहे हैं। कार्यकर्ताओं से संपर्क और सीधे संवाद रखने वाले नेता के तौर पर उनकी पहचान है। बीते कुछ समय से उन्हें पार्टी में साइड लाइन किया गया है।

Related posts

नाराज नरोत्तम को कांग्रेस का न्योता, हमारी पार्टी में आएं कुर्सी और सम्मान दोनों मिलेगा

desrag

उमा भारती ने दिखाए बागी तेवर: भाजपा नेताओं पर फूटा गुस्सा!

desrag

ग्वालियर-चम्बल में कांग्रेस के निशाने पर रहेंगे सिंधिया

desrag

Leave a Comment