6.2 C
New York
Tuesday, Mar 28, 2023
DesRag
राज्य

हॉट रहेगी होली : मार्च में ही पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार

भोपाल (देसराग)। मध्यप्रदेश में वैसे तो गर्मी अपना प्रभाव
होली के बाद ही दिखाती है, लेकिन इस बार होली के पहले ही गर्म हवाओं के थपेड़ों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। लोगों को अब यह गर्मी झुलसाने लगी है। सुबह से दफ्तर को निकलने वाले लोग दोपहर के समय मुंह पर कपड़ा बांधकर और गर्मी से बचने के लिए अपनी-अपनी तरह से जतन करते हुए सड़कों पर नजर आते हैं।
40 डिग्री के पार, कई जिलों का तापमान
कई जिलों में तो पारा 40 तक पहुंच गया है. बावजूद इसके स्कूली बच्चे इस धूप में भी स्कूल जाने को विवश हैं। इनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि कई स्कूलों में एग्जाम चल रहे हैं या कई स्कूलों में एग्जाम की तैयारी है। बच्चे इस झुलसा देने वाली धूप में बचने के लिए पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं। जिसमें नींबू पानी से लेकर गन्ने का रस शामिल है। कक्षा 6 की एक छात्रा कहती हैं कि-“घर से जब निकलते हैं तो साथ में एक पानी बोतल लेकर चलते हैं ताकि प्यास ना लगे। लेकिन जब प्यास ज्यादा लगती है तो यह गन्ने का रस या नींबू पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं”।
कई जिलों में लू चलने की चेतावनी
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार- “मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम, धार और रतलाम में सर्वाधिक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। जबकि धार,रतलाम, शाजापुर, राजगढ़ और नर्मदापुरम जिले में अगले 2 दिनों तक लू चलने की चेतावनी है”। ऐसे में सीधे तौर पर इसका असर कहीं न कहीं बच्चों पर भी पड़ेगा। मौसम विशेषज्ञ जीडी मिश्रा बच्चों और उनके माता-पिता को इस लू से बचने के लिए सलाह दे रहे हैं। उनके अनुसार बच्चे जब घर से निकले तो मुंह पर कपड़ा बांधकर निकलें, बस में आएं तो ध्यान रखें कि बस का ऊपरी हिस्सा भी गर्म होता है ऐसे में सर को ढक कर रखें। साथ ही जितना हो सके पानी या फिर पेय पदार्थ पीते रहें।
जिलों का तापमान
मध्य प्रदेश के अगर अन्य जिलों की बात की जाए तो राजधानी में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 39.5, शाजापुर में 38.5, खरगोन में 39.5, उज्जैन में 38.3 ,गुना में 38, धार में 39.6, नौगांव में 38, दमोह में 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ऐसे में विशेषज्ञ सभी को इन दिनों में सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।

Related posts

लो चल पड़ी शिवराज के कुनबे में बदलाव की बयार!

desrag

हरि सिंह को सरकारी मदद रोकने की धमकी दे रहा भिंड प्रशासन

desrag

मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश फिर ला सकती है तबाही?

desrag

Leave a Comment